तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 अक्टूबर 2010
मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने की पुलिस की खिंचाई
राजस्थान के पुलिस अधीक्षकों की कोंफेंस में पुलिस की कार्यवाही से राजस्थान सरकार खुद दुखी हे और इसीलियें सरकार में बेठे मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक ने इनकी खिंचाई कर डाली । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डी जी पुलिस की खिंचाई करते हुए कोटा ग्रामीण पुलिस इलाके में चेचट थाने का मामला उठाते हुए इसे शर्मनाक बताया और पुलिस को सुधर की चेतावनी दी , इसी बीच एक मंत्री अमीन खान ने हत्या को दुर्घटना में बदलने के मामले में गम्भीर टिप्पणी की जबकि खुद गृह मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने कहा के राजस्थान के थाने प्रोपर्टी डीलरों के कार्यालय बन गये हें यहाँ खूब प्रोपर्टी डीलिंग हो रही हे एक संसदीय सचिब ने भी इस पर गम्भीर टिप्पणी की अब देखिये जब मुख्यमंत्री गृहमंत्री और दुसरे मंत्री ही राजस्थान पुलिस से संतुष्ट नहीं हे तो बेचारी जनता का क्या हाल होगा आप सोच सकते हें यह सब सरकार की लापरवाही से हो रहा हे अगर पुलिस नियम और कानून के तहत समितियों का गठन हो जाए तो साडी मुसीबत ही दूर हो जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं...behad sharmnaak haalaat hain !
जवाब देंहटाएं