तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अक्तूबर 2010
कम्प्यूटर सोफ्टवेयर नाम पर राजस्थान में करोड़ों की चपत
राजस्थान सरकार में बेठे अधिकारीयों और मंत्रियों की लापरवाही और मनमानी के चलते कम्प्यूटर सोफ्टवेयर के नाम पर यहाँ अलग अलग विभागों पर इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी के नाम पर एक हजार करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हें , मजेदार बात यह हे के सरकारी अधिकारियों ने इस नाम पर मुफ्त में मिलने वाले सोफ्टवेयर डाउन लोड के नाम पर सो करोड़ यानि एक अरब रूपये का बिल उठाया हे जबकि यह सोफ्टवेयर सभी मुफ्त में मिलने वाले हें , इतना ही नहीं दुसरे खर्चों में भी करोड़ों का घोटाला हे । राजस्थान सरकार सोफ्टवेयर और कम्प्यूटर नाम पर किये गये सभी खर्चों पर अगर सी बी आयी से जाँच कराए तो और बड़े घोटाले सामने आ सकते हें जिसमे कई ऐसे सफेदपोश चेहरे बेनकाब होंगे जिनके बारे में जनता या सरकार बेईमानी की कल्पना भी नहीं कर सकती हे लेकिन क्या करें यहाँ तो हमाम में सभी नंगे हें इसलियें शायद इस जाँच की पहले कोई भी मंत्री , मुख्यमंत्री या अधिकारी नहीं कर पाएंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Aap niyamit mahatwpoorn jaankaari de rahe hain.
जवाब देंहटाएं