तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अक्तूबर 2010
बुराई के पुतले जलाने में भी भ्रस्टाचार
राजस्थान के कोटा और झालावाड में बुराई के पुतले रावण और कुम्भकर्ण,मेघनाद को जलाने और बनाने के मामले में भी अफसरों ने भ्रस्टाचार क्या हे .हालात यह रहे के कोटा में जब मेघनाद,कुम्भकर्ण और रावण के पुतले जलाए जाने लगे तो वोह बार बार बुझने लगे हालत यह रहे के उन पर डीजल की बारिश कर फिर उन्हें जलाए गये इस खेल में करीब ४० मिनट लगे , जबकि हर बार आतिशबाजी इस तरह से लगाई जाती हे के पुतले सिस्टेमेटिक तरीके से जलते रहते हें , और अधिकतम १५ मिनट में जल कर राख हो जाते हें प्रशासन को पतले जलाने में कभी भी मशक्कत नहीं करना पड़ी हे । इसी तरह झालावाड में इससे भी बुरी स्थिति रही वहां तो रावण ने हर हल में जलने से इंकार कर दिया हालात यह बने के आयोजकों को रावण को उतर कर टुकड़े टुकड़े कर जलाना पढ़ा , अब आप देखिये बुराई के इस पुतले के धन कार्यक्रम में किस हद दर्जे का भ्रस्टाचार औरकुप्रबंध रहा होगा जो यह हालत बने , लेकिन अधिकारीयों के चेहरे पर इस मामले में जरा भी खोफ नहीं हे क्योंकि वरिष्ट लोगों का डर उनके दिल और दिमाग से निकल चूका हे कारण चोर चोर मोसेरे भाई ही कहा जा सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वाह रोचक...
जवाब देंहटाएंAap niyamit mahatwpoorn jaankaari de rahe hain.
जवाब देंहटाएं