आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अक्तूबर 2010

बुराई के पुतले जलाने में भी भ्रस्टाचार

राजस्थान के कोटा और झालावाड में बुराई के पुतले रावण और कुम्भकर्ण,मेघनाद को जलाने और बनाने के मामले में भी अफसरों ने भ्रस्टाचार क्या हे .हालात यह रहे के कोटा में जब मेघनाद,कुम्भकर्ण और रावण के पुतले जलाए जाने लगे तो वोह बार बार बुझने लगे हालत यह रहे के उन पर डीजल की बारिश कर फिर उन्हें जलाए गये इस खेल में करीब ४० मिनट लगे , जबकि हर बार आतिशबाजी इस तरह से लगाई जाती हे के पुतले सिस्टेमेटिक तरीके से जलते रहते हें , और अधिकतम १५ मिनट में जल कर राख हो जाते हें प्रशासन को पतले जलाने में कभी भी मशक्कत नहीं करना पड़ी हे । इसी तरह झालावाड में इससे भी बुरी स्थिति रही वहां तो रावण ने हर हल में जलने से इंकार कर दिया हालात यह बने के आयोजकों को रावण को उतर कर टुकड़े टुकड़े कर जलाना पढ़ा , अब आप देखिये बुराई के इस पुतले के धन कार्यक्रम में किस हद दर्जे का भ्रस्टाचार औरकुप्रबंध रहा होगा जो यह हालत बने , लेकिन अधिकारीयों के चेहरे पर इस मामले में जरा भी खोफ नहीं हे क्योंकि वरिष्ट लोगों का डर उनके दिल और दिमाग से निकल चूका हे कारण चोर चोर मोसेरे भाई ही कहा जा सकता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...