आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्तूबर 2010

कोटा में वाहनों की भरमार

राजस्तान की ओद्योगिक और शेक्षणिक नगरी कोटा में इन दिनों तिन लाख से भी अधिक वहन हे और इस साल ६० हजार से भी अधिक नये वाहन खरीदे जाना हे ऐसे में यहाँ की सडकों और पार्किंग की हालत बद से बदतर हो चली हे कोटा में इन वाहनों के धुंए और वायु प्र्दुष्ण से लोगों का जीना मुहल हो गया हे हर शख्स चेहरे पर कपड़ा ढके निकलता हे फिर भी वोह अस्थमा और चर्म रोग की बिमारियों से पीड़ित हे , ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लियें ट्रेफिक पुलिस ने मोटर वाहन कानून का उल्न्न्घन कर मनमाने उबड खाबड़ स्पीड ब्रेकर लगाये हें सडकें पहले ही माशाल्लाह हें ऐसे में हर व्यक्ति के सर्वाइकल कंधे और गले का दर्द तथा डिस्क स्लिप होने की बीमारी फेल गयी इ यहाँ देखते ही देखते हड्डी और न्यूरोसर्जन की चढ़ बनी हे इन सभी डॉक्टरों ने सडकों के इसी हाल से बीमार लोगों से करोड़ों नहीं अरबों रूपये कमा लिए हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...