आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अक्तूबर 2010

राजस्थान में हज यात्रियों की दुर्गति

राजस्थान में हज यात्रियों की फ्लाइटें शुरू हो गयी हें लेकिन एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लियें राजस्थान हज कमेटी के जो प्रबंध हें वोह ना काफी हे फ्लाइटें लगातार देरी से उड़ रही हे वहां खाने पीने का कोई इन्तिज़ाम नहीं हे । राजस्थान में दो वर्षों से राजस्थान हज अधिनियम के प्रावधानों के तहत अल्पसंख्यकों की उपेक्षा और राजनितिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते राज्य हज कमेटी का गठन कर अध्यक्ष नियुक्त नहीं क्या गया हे और सारी व्यवस्था एक जनप्रतिनिधि के स्थान पर अधिकारीयों के हाथों में हे बस इसीलियें यह सारी गड़बड़ियाँ हो रही हें । पिछले दो दिनों से लगातार हज पर जाने वाले यात्रियों को जो परेशानियाँ हो रही हें उसे तो राजस्थान सरकार की राजस्थान में ही नही बलके पुरे देश में थू थू हो रही हे , राजस्थान सरकार के पास इस का भी जवाब नहीं हे के आखिर उसने किन कारणों से विधिक प्रावधानों का उल्न्न्घं कर अब तक राज्य हज कमेटी में अध्यक्ष को बिठा कर व्यवस्था उसके हवाले नहीं की आखिर किन कारणों से सरकार यह सभी कम खुद अपने जरिये अपने हथियार अधिकारीयों से करवाना चाहती हे । खेर कुल मिलाकर राज्थाना में हाजियों की इतनी अव्यवस्था तो पहले कभी देखने को नहीं मिली हे , सरकार को पिछली गलतियों को सुधारना चाहिए और इस अव्यवस्था की मूल जद क्या हे पता लगाकर सभी व्यवस्थाएं सुधारना चाहियें क्योंकि कोंग्रेसी मुस्लिम नेता तो बस चाशनी खाने में लगे हें और सरकार के इस इन्तिज़ार में तलवे चाट रहे हें के कब उन्हें कोई पद मिल जाए और जिन्हें पद मिल गये हें उन्हें तो अब मुसलमानों से कोई वास्ता ही नहीं रहा हे और यही नेता ऐसे हें जिनकी वजह से कोंग्रेस गलत फहमी में हे और कोंग्रेस को यही लोग पाताल में ले जायेंगे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...