आप सभी जानते हें
भूख लगती हे
तो खाना प्रक्रति हे
भूख अगर ना लगे
फिर अगर कोई खाए
तो यह विक्रति हे
खुद भूखा रहे
और दुसरे भूखे को
अपना खाना खिला दे
तो यह हमारी संस्क्रती हे
विक्रति में जीना
राक्षसी स्वभाव हे
प्रक्रति में जीना
सज्जन स्वभाव हे
संस्क्रती में तुम अगर जिए
तो मानव स्वभाव हे
हमरे देश की संस्क्रती
खिलाकर खाने की हे
जो खिलाकर खाता हे
आप जानते हें
वोह हमेशा खिलखिलाता हे
तो दोस्तों
थोड़ा खुद को बदलो
हर रोज़ खिलाकर खाओ
और हर रोज़ खिलखिलाओ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)