आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अक्तूबर 2010

कोटा में निजी स्कुल की छत गिरी

कोटा में उद्ध्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित बस्ती प्रेमनगर में एक निजी स्कुल की छत अचानक गिर गयी इस मामले में एक अध्यापिका और कुछ छात्र घायल हो गये हें । कोटा में ही नहीं देश भर में ऐसी कई बिल्डिंगें हें जो कमजोर हें और वहन पढने पढ़ने वाले लोगों का जीवन संकट में हे , सी बी एस इ और राजस्थान बोर्ड के अधिकारी ऐसे स्कूलों को मान्यता देने में लाखों रूपये कम रहे हें , मेने केद्रीय शिक्षा बोर्ड से कोटा के स्कूलों के बारे में जब सुचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो में खुद चोंक गया जहां स्कुल चलने के पते दिए गये हें वहां तो आज भी खेत हो रही हे जबकि सरकारी रिकोर्ड में वहां स्कुल चलना बतायागया हे हालत यह हें के पी डब्ल्यू डी के अभियंताओं ने जहां भवन नहीं हे वहां का भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र भी ना कर दे दिया हे और खुद केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड के अधिकारीयों ने वहां क्रषि भूमि होए के बाद भी स्कुल चलना बताया हे ऐसे में जर्जर इमारतो में चलने वाले स्कुल और सुरक्षा मापदन्डों के विपरीत चल रही इमारतों से अब स्कुल के बच्चों और शिक्षकों को तो खतरा हे ही सही इस मामल में अगर सभी स्कूलों और केन्द्रीय और राजस्थान बोर्ड की मान्यताओं के मामले में भवन और अन्य सुविधाओं के मामले में अगर सी बी आई से जाँच हो तो सभी स्कुल बंद हो जायेंगे और अधिकारी अभियंता जेल जायेंगे लेकिन यह हमारा देश हे यहाँ ज तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा अधिकारी और नेता चेतेंगे नहीं । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...