आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अक्तूबर 2010

गाँधी और शास्त्री की जयंती आज

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पूजे जाने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता और भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भारत के प्रधानमन्त्री लालबहादुर शास्त्री का आज जन्म दिन हे , महात्मा गांधी जिसने लाठी लंगोटी और एक डंडे के बल पर केवल उपवास और अहंसा की राजनिति करके हर लड़ाई जीती हे गाँधी ही थे जिनकी लाठी लंगोटी के डर से अंग्रेजों को देश छोड़ना पढ़ा जब जब अंग्रेजों ने देश पर ज़ुल्म किया गाँधी ने अह्निसा दिखाकर उसका विरोध किया और हर बार अंग्रेजों को झुकना पढ़ा आज जो लोग परमाणु बम और मिसाइलों का डर दिखा कर नहीं कर प् रहे हें वोह काम महात्मा गांधी ने लाठी लंगोटी के बल पर कर दिया , वोह एक ऐसे साहसी थे जो सबसे पहले अपनी गलती स्वीकारते थे उसे सुधारते थे फिर दूसरों को उपदेश दिया करते थे यानि अपने जीवने में वोह एक साधू की तरह थे इसीलियें उन्हें महात्मा का नाम दिया गया और राष्ट्र उनके इशारे पर मर मिटने को तय्यार था इसीलियें उन्हें रास्ट्रपिता का दर्जा दिया गया लेकिन इस हस्ती को कुछ लोग नापसंद करते थे और गिरे हुए विचारधारा वालों ने आज़ाद हिंदुस्तान में पहली आतंकवादी घटना कर इस महान आत्मा को योजनाबद्ध तरीके से गोली मर कर शांत कर दिया और इस महात्मा ने बस हे राम कहा और शांत हो गये अफ़सोस इस बात का हे के कुछ लोग आज भी हे जो इस मानवता के हथियारे नाथूराम गोडसे को पूजते हें और उसे जायज़ ठहराते हे , आज मन्दिर मस्जिद विवाद के चलते अगर गाँधी होते तो शायद इस का हल उनके एक उपवास में ही निकल गया होता लेकिन अब गाँधी कहा हर तरफ बस लुट हे और वोह भी राम और अल्लाह के नाम की लुट हे चंदे हें जिसका कोई जनता को हिसाब नहीं दिया जा रहा हे जबके कहें को देश में सुचना का अधिकार नियम लागू हे फिर भी लोगों को यह नहीं बताया जा रहा हे के राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद के नाम पर लोगों के पास कितने अरब रूपये जमा हें और यह रूपये कहां किसके पास रखे गये हें जनता हे के वोह भी अपने कामों में मस्त हे उसे इन घोटालेबाजों की गर्दन पकड़ने में डर लगता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...