तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 अक्तूबर 2010
बूंदी गरद्दा बाँध में अधिकारी दोषी
राजस्थान के कोटा सम्भाग के बूंदी जिले में १५० करोड़ की लागत से बनाये गरद्दा बाँध के निर्माण में सभी इंजीनियर भ्रष्टाचार के दोषी हें । पिछले दिनों बरसात के दोरान यह बाँध टूट गया था इसके बाद इस मामल में भ्रष्टाचार की जांच सम्भागीय आयुक्त ने शुरू की थी और सम्भागीय आयुक्त ने सभी पक्षों के बयान लेकर यह पाया के इस बंद ह के निर्माण मामले में छोटे बड़े सभी तकनीकी इंजीनियर्स ने ठेकेदार से संथ गांठ कर भ्रस्टाचार फेलाया हे जिसका नतीजा बांध टूटने के रूप एन समने आया आहे इस मामले में सरकार को २०० करोड़ से भी अधिक का चुना लगाया गया हे और अब नया बाँध बनाने में फिर से इतना ही रुपया खर्च होगा लेकिन आज तक सरकार ने किसी भी अधिकारी या इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की हे जबके बूंदी जिले के ग्रामीणों को भ्रष्ट लोगों को सजा कब मिलेगी इसका इन्तिज़ार हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)