तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 अक्तूबर 2010
कोटा दशहरे का उदघाटन ,रावण दहन कल
कोटा के मेले दशहरे का कल फिल्म स्टार ज़ीनत अमान ने आकर उदघाटन किया और इस उदघाटन समारोह में उम्मीद से ज़्यादा लोग उमड़ पड़े , वेसे कोटा मेले दशहरे का उदघाटन आज तक सुबह के समय मुहर्त पर आशा पाला मन्दिर पर पूजा से शुरू होता रहा हे लेकिन इस बार यह अनोखी परम्परा नई आधुनिक मेर साहिबा रत्ना जी जेन ने शुरू की हे । ज़ीनत अमान को भी इस उदघाटन समारोह में बुलाने का उनका ही विचार था इस आउट डेटेड फिल्म स्टार को कोटा बुलाने के लियें १५ मिनट के डेढ़ लाख रूपये और आने जाने का हवाई जहाज़ का टिकिट इन्हें दिया गया हे , पन्द्रह मिनट के डेढ़ लाख यानी दस हजार रूपये प्रति मिनट के इन साहिबा को मेयर साहिबा ने दिए हें ऐसे ही दुसरे महंगे कार्यक्रमों में बन्दर बाँट हुई हे अब देख लो कोटा मेले दशहरे में आयोजकों के तो मजे ही मजे हें । इधर कल कोटा में रावण दहन का कार्यक्रम भी होगा , पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोटा में अपरान्ह विधिवत सवारी के साथ रावण दहन होगा और फिर इसी के साथ दशहरे का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)