तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अक्टूबर 2010
ओटो चालकों की कोटा में किराया लूट
कोटा में मेले दशहरे के चलते और छात्रों के आवागमन के चलते ओटो चालकों ने सवारियों से कानून कायदे ताक में रख कर किराये के नाम पर लूट मचाना शुरू कर दी हे हद यह हे के कोटा स्टेशन से न्य कोटा यानि १२ किलोमीटर दुरी के यह ओटो चालक पांच सो रूपये तक का किराया वसूल रहे हें । इस सम्बन्ध में कोटा जिला प्रशासन ने पहले से ही दरें निर्धारित कर रखी हें और इन नियमों का उल्न्नघ्न करने पर भी ओटो चालकों का परमिट निरस्त नहीं क्या जा रहा हे । कोटा की जनता के आलावा बाहर से आने जाने वाले लोग इससे काफी दुखी हें लोगों का कहना हे के दिल्ली से कोटा आने का किराया दो सो रूपये हे जो ९०० किलोमीटर हे जबकि स्टेशन से न्य कोटा कुल १२ किलोमीटर जाने के पांच सो रूपये देना पढ़ रहे हें यह तो खुली लूट हे लेकिन यह सब प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)