तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अक्टूबर 2010
पंचायत स्वायत शासन मंत्री के बाद अब अधिकारीयों में ठनी
कोटा में पंचायत मंत्री भरत सिंह और स्वायत शासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल के खुले राजनितिक टकराव के बाद अब इन विभागों के अधिकारीयों में भी टकराव शुरू हो गया हे , मंत्री आपस में लद रहे थे एक दुसरे कि शिकायत मुख्यमंत्री से कर रहे थे यह तो कोई बात नहीं लेकिन कल पंचायत सम्मेलन के आगाज़ कि मीटिंग थी अन्य अधिकारीयों के साथ साथ नगर निगम कोटा सी इ ओ को भी बुलाया गया था लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक में खुद दिनेश जेन नगर निगम सी इ ओ नहीं गये और उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भी नहीं पहुंचाया इस अनुपस्थिति को पंचायत राज मंत्री के प्रमुख शासन सचिव ने अपना अपमान समझा और दिनेश जेन को कलेक्टर से कह कर नोटिस दिलवा दिया जब दिनेश जेन सी इ ओ नगर निगम को इस गम्भीरता का ता चला तो वोह सारा काम छोड़ कर सर के बल कलेक्ट्रेट पहुंचे लेकिन जब तक खेल खत्म हो चूका था फिर वोह अपनी सफाई देकर वापस लोटे लेकिन मंत्रियों के बाद अधिकारीयों में इस प्रकार कि कुश्ती कोटा कि जनता के लियें ठीक बात नहीं हे इससे यहा के विकास कार्यों को ही खतरा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)