तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अक्टूबर 2010
आई आई टी रूडकी की लिपिस्टिक
आई आई टी रूडकी की लिपिस्टिक प्रतियोगिता छात्रों और अध्यापकों को महंगी पढ़ी हे पिछले दिनों आई आई टी रूडकी के समारोह में होंटों से होंटों पर लिपिस्टिक लगाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी और इस बेहूदा खेल में स्कर्ट फनी हुई लडकियों के होंटों पर लडकों ने अपने होंटों पर लिपिस्टिक लगाकर उन्हें पकड़ कर लिपिस्टिक लगाई थी अब आप अंदाजा लगा लीजिये के जब एक लडका स्कर्ट फनी लडकी के होंटों पर उसे दबोच कर उसके होंटों पर अपने होंट से लिपिस्टिक लगा रहा होगा तो क्या अद्रश्य रहा होगा बस इस अश्लीलता के बाद आई आई टी रूडकी प[रशासन हरकत में आ गया हे और हां कुछ छात्रों और प्रतियोगिता आयोजित करवाने वाले प्राध्यापक को हटा दिया गया हे साथ ही लडकियों के लियें अब कोलेज में स्कर्ट पहन कर आने पर पाबंदी लगा दी हे , देखा ना आपने कितनी बेशर्मी हे हमारे शीर्ष पढने वाले छात्र छात्राओं में जिसे खुद प्राध्यापकों ने हवा दी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)