तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 अक्तूबर 2010
राहुल.सिमी और संघ
राहुल गाँधी ने कोंग्रेस की बिसात पर संघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हे , राहुल गाँधी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में टिप्पणी की हे के संघ और सिमी दोनों एक जेसे कट्टर पंथी सन्गठन हें , राहुल का कहना हे के उनकी कोंग्रेस को कट्टर पंथी युवाओं की जरूरत नहीं हे। राहुल के संघ के खिलाफ इस बयान पर बावेला मचा हे लेकिन संघ के लोग राहुल के खिलाफ टिप्पणी करने से बच रहे हें वोह इसे अपरिपक्व नेता बता कर नजर अंदाज़ कर रहे हें । यह सही हे राहुल का यह बयान अपरिपक्वता का ही नमूना हे राहुल शायद इस बयान से उत्तरप्रदेश और बिहार में फायदा उठाना चाहें और खुद को मुस्लिमों का हमदर्द बताना चाहें लेकिन अब मुसलमान इतना बेवकूफ भी नहीं रहा जो इस राजनितिक खेल को समझ नहीं सके , अगर राहुल को यह लगता हे के सिम्मी और संघ एक जेसे सन्गठन हें तो फिर सिमी पर अगर प्रतिबन्ध हे तो फिर संघ पर प्रतिबन्ध आज तक क्यूँ नहीं लगाया केंद्र में सरकार भी राहुल की पार्टी की हे फिर आखिर आतंकवादी सन्गठन के मुकाबिल सन्गठन को प्रतिबंधित करने में पक्षपात केसा राहुल चाहे इस बयान को मुस्लिम संगठनों को कोंग्रेस और खुद की तरफ आकर्षित करने वाला समझें लेकिन एक सवाल जिसमे पक्षपात साफ नजर आता हो तो बात दोहरी नजर आती हे और इसीलियें वोट पक्के होने की जगह बिगड़ने के ज्यादा हालत बने हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)