तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 अक्तूबर 2010
आज देश के लियें ख़ुशी और गोरव का दिन हे
आज मेरे भारत देश और देशवासियों के लियें ख़ुशी और गोरव का दिन हे , एक तरफ तो कोमन वेल्थ गेम में मेरे इस देश के खिलाडी धडाधड मेडल पर मेडल जीत कर कीर्तिमान बना रहे हें , दूसरी तरफ मेरे इस देश ने विश्व की संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा समिति पर कब्जा कर लिया हे वेसे तो यह कब्जा अस्थायी हे लेकिन इश्वर से हमारी प्राथना अगर हुई तो यह स्थायी भी हो जायेगी , सब जानते हें वर्ष १९९२ में यह जीत भारत को मिली थी लेकिन इसके पहले भारत को जापान ने चुनाव में हर दिया था और जापान ही एशिया का प्रतिनिधित्व करने वा देश बना था । अब फिर से हुए चुनाव में भारत ने अपनी ताकत आजमाई और १९१ में से १८७ वोट हासिल कर विश्व और संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना सिक्का जमा दिया ।अब भारत ऐसा देश हे जो पुरे विश्व और संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से एशिया में प्रतिनिधित्व करेंगा तो भाई हे ना ख़ुशी की बात तो फिर नाचों गाओ ख़ुशी से आज मुबारक हो बधाई हो । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
...de danaa dan !
जवाब देंहटाएंuplabdhiyon ko rekhankit karti sundar post!
जवाब देंहटाएंjai hind!