तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अक्तूबर 2010
मोटर साइकल चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं होता
कोटा में अगर मोटर साइकल चोरी हो जाये तो कई दिनों तक मोटरसाइकल चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं होता यहाँ दादाबाड़ी में एक सज्जन कि मोटर साइकल चोरी हो गयी वोह एक हफ्ते से चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लियें थाने के चक्कर काट रहा हे थाना उसकी रिपोर्ट लिखने कि जगह उसे मर पीट कर भगा रहा हे और इसीलियें म्ज्बुरिव्स फरियादी को अब एस पी कोटा की शरण में जाना पढ़ा हे , सरकार ने तुरंत एफ आई आर दर्ज करने के लियें सी आर पी सी में कानून बनाया हे पुलिस नियम बनाये हें और एफ आई आर दर्ज नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान भी रखा हे इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जारी करते हुए एक गाइड लाइन तय की हे लेकिन कोटा की यह पुलिस जो गृह मंत्री के शहर की पुलिस हे और यहाँ सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले के अधिकतम गवाह पुलिस अधिकारी लगे हें जनता की मानते ही नहीं और अधिकारी उनका कुछ नहीं बिगाड़ते । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पुलिस है न.... पुलिस की रिपोर्ट कौन दर्ज करेगा..
जवाब देंहटाएं