आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अक्तूबर 2010

अंधविश्वास की भूखी म़ोत

जमीन का मामला अलाहाबाद कोर्ट में चल रहा हो और पीड़ित परिवार इन्साफ की तलाश में एक बाबा के कहने में आकर अजमेर शरीफ की दरगाह में अपने हक में फेसला होने के इन्तिज़ार में भूखा प्यासा तडप रहा हो तो उसे अन्धविश्वास नहीं तो क्या कहेंगे इस अंध विश्वास ने अजमेर में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान लेली जबकि इस परिवार के नो जने अभी भी जिंदगी और म़ोत के बीच में झूल रहे हें ।
अलाहाबाद का एक परिवार जमीन के विवाद के मामल में दुखी था और इस परिवार के मुस्तुफा को अजमेर यात्रा के दोरान एक बाबा मिले जिन्होंने उस पुरे परिवार को जमीन का मामला उनके हक में होने का आश्वासन दिलाया और इसके लियें इस पुरे परिवार के १२ सदस्यों को फेसला होने तक भूखा प्यासा रहने के लियें कहा गया , बस फिर क्या था मुस्तुफा का परिवार बिना खाने पीने के अजमेर की दरगाह पर पढ़ गया और उनकी तबियत भूख प्यास से दिन बी दिन बिगडती चली गयी लेकिन वोह टस से मस नहीं हुए , कल; जन्नती दरवाजे के पास जब उस परिवार के तीन लोगों की म़ोत हो गयी तब जाकर अजमेर और दरगाह प्रशासन हरकत में आया तुरंत बाज़ी परिवार के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जब परिवार से पूंछा गया अंध विश्वास की भूख हडताल का यह सच सामने आया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...