तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अक्तूबर 2010
कर्नाटक में भाजपा ने कर दिया नाटक
कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या हुई हे या कर्नाटक विधानसभा में लोकतंत्र विश्वासमत का नाटक हुआ हे यह तो कानूनी बात हे लेकिन वहां भाजपा ने कानून कायदे ताक में रख कर १६ विधायकों की स्पीकर के माध्यम से सदस्यता खत्म करवा दी और फिर विश्वास मत हांसिल कर लिया , कर्नाटक के ल्राज्य्पल ने विधि नियमों का हवाला देकर पहले ही ऐसा नहीं करने के लियें स्पीकर को सलाह दी थी लेकिन स्पीकर ने राज्यपाल की बात नजर अंदाज़ कर दी । अब कर्नाटक के राज्यपाल ने इस व्यवस्था के खिलाफ वहन राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिस की हे लेकिन भाजपा कोंग्रेस की लोकतंत्र में नयेह लुका छिपी अब बहुत हुई यहाँ कम होना चाहिए । अकह्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
शठे शाठ्यम समाचरेत… :)
जवाब देंहटाएं