भारत देश की विवादास्पद मेजबानी के चलते और हजारों हजार अव्यवस्था और भ्रस्टाचार के आरोपों के चलते आज आखिर कोमन वेल्थ गेम की शुरुआत का दिन आ ही गया इश्वर करे देश के सम्मान मान प्रतिष्टा और मर्यादा के लियें यह खेल शानातिपूर्ण तरीके से हो जाएँ और इन खेलों में देश के खिलाड़ी अपनी जीत का झंडा गाड़ें ऐसी ही खुदा से दुआ हे ।
करीब २८ वर्र्ष बाद देश को मिली इस मेजबानी से विश्व के और दुसरे देशों को नाराज़गी हे इसलियें उन्होंने हमारे देश को बदनाम करने के लियें कोई कसर नहीं छोड़ी हे दूसरी तरफ खुद हमारे देश के भ्रस्ताचार और अव्यवस्था के चलते यह खेल और खेल की तय्यरियाँ काफी बदनाम हुई हे डम्पिंग टेस्ट में हमारे खिलाड़ी फेल हुए हें लेकिन जो भी हुआ अब सुखद दिन हे आज हम विश्व के खेलों की मेजबानी कर रहे हें यह हमारे लियें गोरव की बात हे खुदा करे विश्व में हमारी मेजबानी और खिलाडियों के खेल की साख बने और सम्मान बना रहे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
जवाब देंहटाएंप्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (4/10/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
अब तो देख भी लिया कि कितना शानदार रहा उदघाटन ...
जवाब देंहटाएं