आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अक्तूबर 2010

राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती होगी

अकाल से जूझ रहे राजस्थान में अच्छी वर्षा के बाद अब खुशहाली के आसार हें यहाँ अब विकास कार्यों की भरमार हे जबकि नोक्रियों की भर्ती के प्रति भी सरकार गम्भीर होने लगी हे , राजस्थान सरकार ने कल वर्षों से खाली पढ़े शिक्षकों के करीब १८००० पदों पर सीधी भर्ती का एलान क्या हे , राजथान में कई स्कुल ऐसे हें जहां या तो छात्र नहीं हें और जहां छात्र हें वहां शिक्षक नहीं हे यहाँ सर्व शिक्षा अभियान , मदरसा शिक्षा और सभी तरह की शिक्षा के लियें अभी शिक्षकों की काफी कमी हे , सरकार की इस घोषणा से हजारों हजार बी एड और एस टी सी छात्रों के चेहरे खिल उठे हें और अब वोह इस तय्यारी में हे के कब सरकार नोकरियों के आवेदन मांगे और बेरोजगार इसके लियें आवेदन कर भर्ती की लाइन में लगें , राजस्थान में अभी और बहुत सारे पदों की भर्तिया भी होना बाक़ी हे खेर अभी तो सरकार ने जब राजनितिक नियुक्तिया कर भर्ती की प्रक्रिया ही नहीं अपनाई हे तो शायद इसके लियें तो और इन्तिज़ार करना ही होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...