तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अक्टूबर 2010
महाराष्ट्र में इस्तीफे कि नोटंकी
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री अशोक चव्हान आदर्श सोसाइटी भूमि घोटाले में फंस गये हें जबकि उनके एक और मंत्री खुद की पत्नी के नाम से मन्दिर माफ़ी की ज़मीं खरीदने के आरोप में फंसे हें । महाराष्ट्र के मुंबई में अशोक चव्हाण ने अपने रिश्तेदारों के नाम से आदर्श सोसैती के माध्यम से फ्लेट बनाये थे लकिन पूर्व सेनाध्यक्षों ने यह फ्लेट वापस लोटा दिए और इसकी शिकायत केन्द्रीय रक्षामंत्री से कर डाली घोटाले में मुख्यमंत्री जी का नाम आने पर वोह दिल्ली तलब किये गये और दिल्ली में अशोक चव्हाण ने खूद को बेदाग साबी करने के लियें इसितिफे की नोटंकी की और जाँच के पूर्व इस्तीफा दिया गया इस मामले की जाँच के लियें दो केन्द्रीय मंत्री नियुक्त क्या गये हें जो निश्चित तोर पर मुख्यमंत्री जी को निर्दोष साबित कर देंगे इसलियें इस इस्तीफे की नोटंकी से महाराष्ट्रवासी दुखी हो गये हे , बात बात पर हंगामा मचाने वाले भाजपाई,शिवसेना,मनसे,तनसे जो भी हे वोह सब महाराष्ट्र में रस्मन विरोध कर रही हें और उन्होंने इस मामले में राजनितिक साठ गाँठ के चलते कोई ख़ास विरोध नहीं क्या हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)