आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अक्तूबर 2010

स्वर्गीय इंदिरा जी कि पुण्य तिथि कल

भारत की सर्वशक्तिमान मानी जाने वाली पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि कल मनाई जाएगी , स्वर्गीय इंदिरा की ३१ ओक्टूबर १९८४ को उनके ही अंग रक्षकों की उनके ही घर में निर्मम हत्या कर दी थी , कल राजस्थान में न्कोंग्रेस इस दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी । इंदिराजी जो देश में ही नहीं बलके विश्व में ही कुशल नेता के रूप में स्वीकृत नेता थी उनकी हत्या के बाद देश स्तब्ध था और इसके बदले कोंग्रेसियों ने भी एक विशेष समुदाय पर हमले किये थे जिससे काफी लोगों की म़ोत हो गयी थी और एक तरफ तो देश ने इंदिरा जी की हत्या का दुःख भोगा दूसरी तरफ सीख समुदाय पर हमले ने देश को झकझोर दिया , लेकिन इंदिरा इस के देश से इस तरह जाने से देश एक दम अनाथ सा हो गया था जिसकी कमी देश को आज भी अखरती हे इंदिरा जी के सख्त निर्णय , आपातकाल का दोर लोगों को आज भी याद हे और हालत यह हे के हर कदम पर गाँधी परिवार ही देश के साथ हे भाजपा हो तो भाजपा में इंदिरा की बहु मेनका पोता वरुण हे कोंग्रेस में देखों तो इंदिरा जी की बहु सोनिया और पोता राहुल हे इसके पहले उनके बेटे संजय गाँधी ने देश को नई दिशा दी जबकि अपनी माँ के बाद राजिव गाँधी ने देश को २१ विन सदी में पहुंचा दिया इसीलियें इंदिरा जी हमारे देश के लियें पूजनीय बन गयीं और वोह हमेशा याद आती रहेंगी । ऐसी महान नेता को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली .... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. अख्तर भाई मेरी तरफ से भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली... मेरे ब्लॉग पर इस बार चर्चा है जरूर आएँ...लानत है ऐसे लोगों पर ....
    waiting for your comments on it...

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...