तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 अक्तूबर 2010
स्वर्गीय इंदिरा जी कि पुण्य तिथि कल
भारत की सर्वशक्तिमान मानी जाने वाली पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि कल मनाई जाएगी , स्वर्गीय इंदिरा की ३१ ओक्टूबर १९८४ को उनके ही अंग रक्षकों की उनके ही घर में निर्मम हत्या कर दी थी , कल राजस्थान में न्कोंग्रेस इस दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी । इंदिराजी जो देश में ही नहीं बलके विश्व में ही कुशल नेता के रूप में स्वीकृत नेता थी उनकी हत्या के बाद देश स्तब्ध था और इसके बदले कोंग्रेसियों ने भी एक विशेष समुदाय पर हमले किये थे जिससे काफी लोगों की म़ोत हो गयी थी और एक तरफ तो देश ने इंदिरा जी की हत्या का दुःख भोगा दूसरी तरफ सीख समुदाय पर हमले ने देश को झकझोर दिया , लेकिन इंदिरा इस के देश से इस तरह जाने से देश एक दम अनाथ सा हो गया था जिसकी कमी देश को आज भी अखरती हे इंदिरा जी के सख्त निर्णय , आपातकाल का दोर लोगों को आज भी याद हे और हालत यह हे के हर कदम पर गाँधी परिवार ही देश के साथ हे भाजपा हो तो भाजपा में इंदिरा की बहु मेनका पोता वरुण हे कोंग्रेस में देखों तो इंदिरा जी की बहु सोनिया और पोता राहुल हे इसके पहले उनके बेटे संजय गाँधी ने देश को नई दिशा दी जबकि अपनी माँ के बाद राजिव गाँधी ने देश को २१ विन सदी में पहुंचा दिया इसीलियें इंदिरा जी हमारे देश के लियें पूजनीय बन गयीं और वोह हमेशा याद आती रहेंगी । ऐसी महान नेता को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली .... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अख्तर भाई मेरी तरफ से भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली... मेरे ब्लॉग पर इस बार चर्चा है जरूर आएँ...लानत है ऐसे लोगों पर ....
जवाब देंहटाएंwaiting for your comments on it...