आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अक्तूबर 2010

बाबा रामदेव कि एक और योग नोटंकी

खुद को विश्व का सबसे बड़ा योग गुरु समझने वाले दवाओं के व्यापारी बाबा रामदेव जो योग से खुद कि फडकती आंख का इलाज नहीं कर सके हें उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया हे और हास्यास्पद बात यह हे के उनकी ऐसी किसी भी हत्या पर उन्होंने पहले से ही केंद्र सरकार पर इलज़ाम जड दिया हे , हे ना अजीब बात खुद की जान की फ़िक्र करने वाले बाबा रामदेव देश विदेश में घूमते हें और खुद की उत्पादित दवाओं का व्यापर करते हें कहते हें योग से साडी बीमारिया दूर हो जाती हे तो फिर दवाएं क्यूँ बेचते हें इसका जवाब वोह नहीं देते खुद दुनिया और देश के नेताओं को चोर,मुनाफाखोर और भ्रष्ट बताते हें लेकिन दवाओं और योग से साल भर में वोह कितना कमा लेते हें और साल भर में वोह किस मद पर कितना खर्च करते हें इसका ब्यौरा वोह खुद जनता को नहीं देते हें सरकारी सुख सुविधा उन्हें मिलती रहे इसके लियें वोह सरकार के मंत्रियों को ब्लेक मेल करते हें आरोप लगते हें खुद अपने गिरेबान में नहीं झांकते लेकिन अब तो हद पार हो गयी उन्होंने खुद की जान का खतरा बताया हे वोह ब्लेक केट कमांडो और सुरक्षा चाहते हें वोह चाहे तो खुद ही अपने खर्चे पर सुरक्षा कर्मचारी लगा सकते हें लेकिन सब को सरकारी खर्च पर मजे करने की आदत हे इसलियें बाबा रामदेव भी ऐसा ही करना चाहते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. सुना है बाबा रामदेव ने शादी नहीं, तो इतना पैसा किसके लिए कमा रहा है?

    जवाब देंहटाएं
  2. baba ji ,

    बाबा रामदेव देश विदेश में घूमते हें और खुद की उत्पादित दवाओं का व्यापर करते हें कहते हें योग से साडी बीमारिया दूर हो जाती हे तो फिर दवाएं क्यूँ बेचते हें इसका जवाब वोह नहीं देते खुद दुनिया और देश के नेताओं को चोर,मुनाफाखोर और भ्रष्ट बताते हें लेकिन दवाओं और योग से साल भर में वोह कितना कमा लेते हें और साल भर में वोह किस मद पर कितना खर्च करते हें इसका ब्यौरा वोह खुद जनता को नहीं देते हें सरकारी सुख सुविधा उन्हें मिलती रहे इसके लियें वोह सरकार के मंत्रियों को ब्लेक मेल करते हें आरोप लगते हें खुद अपने गिरेबान में नहीं झांकते लेकिन अब तो हद पार हो गयी उन्होंने खुद की जान का खतरा बताया हे वोह ब्लेक केट कमांडो और सुरक्षा चाहते हें वोह चाहे
    chtur seaar

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...