तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 अक्तूबर 2010
पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धी आखिर कब तक
अंतर राष्ट्रीय स्तर हमारे देश की आर्थिक गुलामी के बाद लगातार पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धी से देश की ऍम जनता अब दुखी हो चली हे हालत यह हें के सरकार कभी भी किसी भी वक्त चोरी चुपके वित्तीय नियमों के विपरीत बिना लोकसभा की अनुमति के पेट्रोल की कीमतों में व्रद्धी करती हे और विपक्ष और कोंग्रेस के भी कई लोग चुपचाप तमाशा देखते रहते हें इस मूल्य व्रद्धी से देश में आम जनता की कमर टूटने लगी हे हमारे देश में रावण आज महंगाई बन गयी हे और इस विजयदशमी के अवसर इस महंगाई से लड़ने और इसे जीतने के लियें कोई राम बन कर नहीं आया हे , महंगाई के इस रावण का कुम्भकर्ण और मेघनाद शरद पंवार , मनमोहन सिंह बन गये हें अब तो हमें इन्तिज़ार हे एक राम की एक विभिष्ण की जो इस देश के इस रावण रूपी महंगाई कालाबाजारी जमाखोरी की हत्या कर दे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)