आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अक्तूबर 2010

आर एस एस की शस्त्र पूजा हुई विवादास्पद

राष्ट्रीय स्वयंम सेवक संघ की झाँसी में शस्त्र पूजा विवादास्पद हो गयी हे वेसे तो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शस्त्र पूजा की हे लेकिन वोह पूजा परम्परागत हे , झाँसी में आज जब आर एस एस के लोगों ने शस्त्र पूजा की तब एक बच्चे के एक अचानक संघ के स्वयम सेवक की बेश भूषा में आकर पिस्तोल दिखाने से सभी का अकरष्ण बन गया मिडिया कर्मियों ने इस बच्चे के जब फोटो लिए तो आर एस एस से जुड़े लोगों की समझ में आया के यह एक अपराध हे और फिर वोह खुद को बचाने के लियें बच्चे के हाथ में खिलोना पिस्तोल होने का कहकर सफाई देने लगे , वेसे शस्त्र पूजा एक धार्मिक मामला हे लेकिन घर में शस्त्र रखना एक कानूनी और राष्ट्रीयता का मामला हे सब जानते हें के कोई भी व्यक्ति भारत के कानून के मुताबिक कोई तलवार,पिस्तोल बंदूक बिना लाइसेंस के नहीं रख सकता आगर रखता हे तो फिर उसे तो जेल जाना ही पड़ेगा और आगर लाइसेंस की पिस्तोल या हथियार भी हे अगर उसका दुरूपयोग कोई दुसरा व्यक्ति करता हे या लाइसेंस की शर्तों के विपरीत हथियार लापरवाही से किसी नाबालिग के हाथ में दिया जाता हे तो ऐसा लाइसेंसी भी इस मामले में अपराधी हे खेर झाँसी में अब जिला प्रशासन इस अपराध को केसे छुपायेगा यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन यह तो सच हे के वहां ज़िंदा मक्खी निगली जा रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. यह तो सच हे के वहां ज़िंदा मक्खी निगली जा रही हे . sahee keha hai. andha qanoon.

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...