एक फिल्म में
फिल्म स्टार
नाना पाटेकर ने कहा था
एक मच्छर , एक मच्छर
आदमी को हिजड़ा बना देता हे
शायद उसने सच कहा था
शायद उसने गलत कहा था
लेकिन सच तो यह हे
मनुष्य मच्छर से
ज्यादा खतरनाक हे
मच्छर और मनुष्य में
एक तासीर हे
मच्छर भी काटता हे
आदमी भी काटता हे
मच्छर खून पीने के लियें काटता हे
तो मनुष्य पीड़ियों की पीडीयान
खा जाता हे
मच्छर मच्छर को कभी नहीं काटता हे
और आदमी हे के केवल आदमी को ही काटता हे
मनुष्य के मनुष्य को
सदियों से काटता आ रहा हे
जाती ,भाषा,मजहब के नाम पर
आपस में एक दुसरे को
एक दुसरे से
बांटता आ रहा हे
जरा सोचो मनुष्य तुम में और मच्छर में फर्क हे
तुम अम्रत पुत्र हो
एक दुसरे को काटो नहीं
एक दुसरे को डाटो नहीं
एक दुसरे को प्यार और अमृत बांटो ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)