आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 सितंबर 2010

कोटा में रीकों के करोडपति अधिकारी

कोटा में रीको के दो अधिकारियों की आय से अधिक सम्पत्ति का भ्रस्ताचार निरोधक विभाग की पुलिस ने निरिक्षण किया इन दोनों अधिकारीयों की तनख्वाह और खर्च के हिसाब के बाद इनके पास करोड़ों रूपये की नामी और बेनामी सम्पत्ति मिली हे मिले भी क्यूँ नहीं कोटा और कोटा का रिको विबाग तो अरबों रूपये कमाने और खाने के बाद डकार भी न लो ऐसी जगह हें , कोटा रिकों में कोडियों के दाम पर लोगों को अरबों रुए के प्लाट दिए गये हें मात्र हजारों में दिए गये प्लाट करोड़ों रूपये के हें , और इन प्लोटों पर किसी ने भी शर्तों का पालन कर जिस कार्य के लियें प्लाट आवंटित करवाए तहे वोह कम नहीं किया हे और यूज़ लेंड बदल कर बड़े बड़े होस्टल बना कर आलिशान इमारतें विधिविरुद्ध तरीके से खड़ी कर ली हें , इस कार्यवाही की जब शिकायत की गयी तो इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की जगह इन्हें प्रोत्साहित करने के लियें रिको कानून और नियम बदलने की तय्यरियाँ शुरू हो गयी हें नतीजन ओता के रिको अधिकारीयों से लेकर रिको के मंत्री और जयप्र के अधिकारी देखते ही देखते अरबपति बन गये हें अब अगर इन अधिकारीयों के पास करोड़ों की सम्पत्ति निकली हे तो फिर मंत्री और जयपुर के लोगों के पास तो अरबों रूपये होंगे लें वोह बड़े मगर मच्छ हें उन पर कोन हाथ डालेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...