मेरे प्यारे प्यारे
ब्लोगर भाइयों.बहनों
दोस्तों ,माताओं , दुश्मनों
मार्ग दर्शकों,प्रेरकों
हमेशां मुझे याद आने वालों
में जिंदगी मेरा प्यार
बस मुझे था इसी दिन का इन्तिज़ार
क्यूंकि आज आप सबको
मेरी तरफ से
ईद मुबारक हो
मेरी तरफ से ही
गणेश चतुर्थी की भी मुबारकबाद हो
ईद हो चाहे हो गणेश उत्सव
सभी में मिठास और प्यार हे हेना बोलो बोलो
आपको मुझसे मुझे आप से प्यार हे , प्यार हे,
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आदाब अख्तर भाई. बहुत अच्छी भावनाएं हैं आपकी.आपको ईद और गणेश चतुर्थी की बधाईयाँ.
जवाब देंहटाएंमुआफी की दरख्वास्त के साथ इल्तजा है इस बेहतरीन पोस्ट में, गणेश चतुर्वेदी की जगह गणेश चतुर्थी कर लेवें.
ईद आपको भी मुबारक हो जी ।
जवाब देंहटाएंये गणेश चतुर्वेदी जी कौन हैं ? :)
... अख्तर मियां ईद मुबारकां तो सुबह हो गई थी ... पुन: एक बार ईद मुबारकां ... !!!
जवाब देंहटाएं... आप हैडिंग को सुधार करलें ... गणेश चतुर्वेदी के स्थान पर गणेश चतुर्थी कर लें ... बाद में इसे(टिप्पणी) डिलिट भी कर सकते हैं !!!
जवाब देंहटाएंईद मुबारक हो. और गणेश चतुर्थी भी।
जवाब देंहटाएं