आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 सितंबर 2010

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा का हाल देख कर तीन इंजीनियरों को निलम्बित किया

कोटा के कोंग्रेस जिला अध्यक्ष , कोटा के विधायक और राजस्थान सरकार में गृह मंत्री स्वायत्त शासन शहरी विकास मंत्री ने कल लगातार भास्कर में छप रही खबरों से प्रभावित होकर शहर की सडकें और गंदगी के हालत का निरिक्षण किया, शहर की सडकों के निर्माण की ज़िम्मेदारी नगर विकास न्यास और नगर निगम की हे साथ ही साफ सफाई की ज़िम्मेदारी और आवारा मवेशियों को पकड़ने की ज़िम्मेदारी भी नगर निगम की हे , धारीवाल जी जब अपने अमले के साथ शहर की सडकों का निरिक्षण करने निकले तो वोह और उनके साथ गये अधिकारी गड्डों में सडकें तलाशते रहे लेकिन कई स्थानं पर सडकें मिली ही नहीं और गड्डों ने जनाब धारीवाल जी को भी तंग कर दिया चारों तरफ गंदगी के ढेर और बार बार उनकी कार के आगे आवारा जानवरों के आ जाने से उन्होंने शहर की नारकीय स्थिति से खुद आमना सामना क्या बस फिर क्या था आग बबूला न्त्री जी ने इसके लियें ज़िम्मेदार तीन अधिशासी अभियंता महेंद्र माथुर ,औ पी वर्मा,भूपेन्द्र माथुर को तुरंत निलम्बित कर जयपुर हाजरी देने के लियें निर्देशित क्या हे । इतना सब होने के बाद भी कोटा में सडकों का रख रखाव केसे हो , सफाई व्यवस्था केसे सुचारू हो और आवारा जानवरों की समस्या से केसे निजत पायें इस मामले में अभी भी महापोर या कोटा कलेक्टर नें कोई कारगर कदम नहीं उठाये हें देखते हें मंत्री जी के इस गुस्से से शहर की हालत सुधरती हे या नहीं वेसे तो शहर की इस दुर्दशा के लियें सीधे तोर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष जो खुद कलेक्टर हें और नगर निगम की महापोर खुद रत्ना जेन हें लेकिन उनके लियें तो कहावत हे जब कोतवाल ही अपने हें तो फिर डर काहे का ? अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...