आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 सितंबर 2010

जज परीक्षा घोटाला मामले में राजस्थान बंद १७ को

राजस्थान में पिछले दिनों राजस्थान है कोर्ट ने सेठी आयोग की रिपोर्ट के तहत अपर जिला जज की परीक्षा के लियें कानून बनाया और फिर परीक्षाएं आयोजित कर नमाना पेपर तय्यार के मनमाने तोर पर परिणाम घोषित कर अपने चहेतों को पूर्व मेच फिक्सिंग कार्यवाही के तहत जितने पद इतने लोग के सिद्धांत के तहत पास कर दिए हाईकोर्ट ने जब साक्षात्कार की तिथि घोषित की तो वकीलों ने उक्त आरोप लगते हुए राजस्थान भर में हडताल कर दी और हंगामा खड़ा कर दिया , वकील इस परीक्षा में घोटाले के आरोप लगा कर इसे निरस्त करने और इस सारे मामले की जाँच सी बी आई से करवाने की मांग कर रहे हे , हाईकोर्ट ने दो कदम पीछे हटते हुए फेल वकीलों को मार्क शीटें भेज दीं और साक्षात्कार की तिथियाँ जो घोषित की गयी थीं उन्हें अनिश्चित काल के लियें स्थगित कर दिया गया , लेकिन वकीलों को इससे संतुष्टि नहीं हे वोह तो चाहते हें परीक्षाएं निरस्त हों और पुरे परीक्षा घोटाले की जाँच सी बी आई से हो करीब १५ दिनों से चल रहे इस आन्दोलन में जब केंद्र या राज्य सरकार ने ओई कदम नहीं उठाया और हाईकोर्ट प्रशासन ने इस मामले में अब तक सी बी आई से जाँच करवाने का प्रस्ताव रख कर कोई पहल नहीं की तो फिर वकील और उत्तेजित हो गये अब वकील अपनी मांगों के समर्थन में १५ सितम्बर को राजस्थान भर में अपने अपने जिलों में वाहन रेली निकल कर प्रदर्शन करेंगे और फिर भी अगर उनकी आंगे पूरी नहीं हुईं तो जिस कोर्ट ने बंद के मामल में अनुकरणीय फेसले और आवश्यक मार्गनिर्देशन दिए हें उसी हाईकोर्ट के खिलाफ वकील १७ सितम्बर को राजस्थान बंद करेंगे । वकीलों के इस राजस्थान बंद में सरकार के कुछ अधिकारियों की बचकानी हरकतों के चलते टकराव की स्थिति भी पैदा हो सकती हे और अगर वक्त रहते सरकार ने अपने न्यू सेन्स करने वाले कारिंदों को बस में नहीं करा तो राजस्थान में यह लड़ाई अपना रूप और उग्र ले सकती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. शासन को न्याय से सम्बन्धित सभी मामलों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिये..

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...