तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 सितंबर 2010
ममता के रेलवे में ५००० करोड़ का घोटाला
रेल मंत्री ममता बनर्जी की रेलों में लगातार रेल दुर्घटनाओं और सरकारी खर्च पर लुभावने विज्ञापनों के आरोपों के बाद अब ५०० करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया हे , रेल मंत्री ममता बनर्जी के रेल प्रबन्धन के चलते उनके ही एक स्तरों कर्मचारी अतुल कुमार ने उनके विभाग में चल रहे घोटाले का पर्दा फाश क्या हे उसका आरोप हे के रेलवे हर वर्ष १७००० करोड़ रूपये के सामान खरीदती हे लेकिन इन दिनों रेलवे के कुछ अधिकारीयों से ठेकेदारों ने संथ्गंथ कर अधिकतम तीस प्रतिशत तक अतिरिक्त राशी देना शुरू कर दी हे जो ऐ सी कोचों का कित सस्ता आता हे उसे बिना किसी वजह के महंगे दामों में खरीदा जा रहा हे उसने कहा हे के रेलवे में करीब ऐसी खरीदों से ५००० करोड़ रूपये का घोटाला हुआ हे , फिलहाल इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त ने इस मामले में जवाब तलब कर जांच शुरू कर दी हे लेकिन इस मामले में अभी तक मंत्रालय और प्रधान मंत्री स्तर पर कोई कार्यवाही शुरू नहीं की गयी हे क्योंकि वहां तो चोर चोर मोसेरे भाई की तरह से तू मेरी मत कह मेर तेरी नहीं कहूँ वाली कहावत चरितार्थ हो रही हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
sahi bat h
जवाब देंहटाएंMagar Ghotaala to Ghotaalaa maastar Laaloo ke period 2006-09 kaa hai.
जवाब देंहटाएंचारों तरफ लूट मची है जनता का खून चूसकर जो खजाना भरा जा रहा है उसी को ये साले भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी बरी बेदर्दी से लूट रहें हैं ,शर्मनाक स्थिति है कोई निगरानी और कार्यवाही ही व्यवस्था ही नहीं है ...
जवाब देंहटाएंऊपर से नीचे तक किसे नहीं पता है कि भ्रष्टाचार कहां है और कौन कर रहा है. क्या यह युवराज और महारानी को भी नहीं पता है...
जवाब देंहटाएं