तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 सितंबर 2010
राजस्थान में ११ लाख बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित
राजस्थान में शिक्षा गारंटी योजना लागु होने मदरसा शिक्षा, राजीवगांधी शिक्षा मिशन और संकुल योजना लागू होने के बाद भी यहाँ एक सर्वेक्षण के मुताबिक ११ लाख बच्चे अभी भी निरक्षर हें और शिक्षा से दूर हें । राजस्थान में शिक्षा की बड़ी बड़ी बातें करने वाली इस सरकार के लियें यह एक कलंकित कर देने वाला आंकड़ा हे क्योंकि यह सर्वेक्षण किसी निजी संस्था का नहीं बल्कि सरकारी सर्वेक्षण हे , राजस्थान में इस तरह के शिक्षा के आंकड़े आने के बाद यहाँ इन निरक्षर बच्चों को शिक्षित करने के लियें क्या योजना बनाई जाये इस मामले में सरकार को कोई भविष्य योजना तय्यार करना चाहिए , क्यूंकि ११ लाख निरक्षर बच्चों का यह आंकड़ा राजस्थान में बहुत बढा आंकड़ा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
... prasanshaneey post !!!
जवाब देंहटाएं