आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 सितंबर 2010

राजस्थान बारूद घोटाला मामला सी बी आई के हवाले

राजस्थान में बारूद घोटाला मामला राजस्थान सरकार के लाख सी बी आई से जांच नहीं करवाने के प्रयास के बाद भी सी बी आई ने इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से कमान अपने हाथों में ले ली हे । सी बी ई ने आज राजस्थान के अनेक स्थानों और छापे मारकर बारूद के ढेर बरामद किये हें इतनी मात्रा में सी बी आई के द्वारा बारूद बरामद होने के बाद अब बारूद घ्ताले मामले में जो सफेद पोश नेता और अधिकारी शामिल हे सी बी आई के हाथ उनकी गर्दन तक शीघ्र ही पहुंचना सम्भावित हे , देश का सबसे बढ़ा बारूद घोटाला काण्ड सरकार के लियें चाहे सामान्य बात हो लेकिन इतना बढा घोटाला बिना अधिकारीयों और नेताओं की मिलीभगत के सम्भव ही नहीं हे क्योंकि विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों में अधिक्रत अधिकारी और निरिक्षण की प्रक्रिया लिखित में हे जिसकी पलना जरूरी हे अब देखना हे के सी बी आई के बारूद घोटाला मामलों में किन किन अधिकारीयों और सफेद पोश लोगो तक हाथ पहुंचते हें लेकिन जो भी होगा वोह देश को चोंकाने के लियें काफी होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...