तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 सितंबर 2010
अनंत चतुर्दशी की त्य्यारिया पूरी
कोटा में आगामी २२ सितम्बर को निकलने वाले ऐतिहासिक धार्मिक जुलुस और अखाड़े प्रदर्शन की तय्यरियाँ पूरी कर ली गयी हें इस काम को अंजाम देने के लियें कल यहाँ कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी जिसमें पुराने मार्ग से ही जुलुस निकालने के मामले में आम सहमती बनी हे । इस सहमती के बाद कोटा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करते हुए बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जा रहा हे साथ ही कोटा में निषेधाज्ञा लगा कर धारा १४४ लागू कर दी गयी हे , यहाँ झांकियों के विसर्जन के लियें विशेष योजना तय्यार कर रही हे पिछले दिनों इस जुलुस को लेकर कोटा में दंगे फसाद का माहोल हो जाने से यहाँ स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी थी तब से ही यहाँ कोटा में इस जुलुस के दोरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाते हें और विशेष अह्तियाती कदम उठे जाते हें इस जुलुस के निकलने के बाद प्रशासन राहत की सांस लेता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)