आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 सितंबर 2010

विश्व ह्रदय दिवस आज

जी हाँ दोस्तों आज विश्व ह्रदय दिवस यानि दिल का दिन हे जी हाँ दिल यानी वोह दिल जो कभी महबूबा को तो कभी किसी को दिया जाता हे कहते हें यह कभी टूटता हे तो कभी जुड़ता हे इस दिल में किस्से छुपे होते हें हजार फिर भी बेचारा यह दिल धडकता हे बेज़ार, लेकिन दुसरा पहलु यह हे के चिकित्सा की द्रष्टि से दिल का इलाज हर लम्हा जरूरी हे और इसी इलाज ने कोटा में तो कमसे कम लुट्ट्स मचा दी हे किसी भी आदमी या ओरत के पेट में दर्द हो , मामूली सा गेस का दर्द हो उसे यहाँ कुछ डोक्टर दिल का मरीज़ बनाकर लाखों रूपये लुटने का कारोबार कर रहे हें यहाँ निजी चिकित्सालयों ने इस मामले में दिल का इलाज करने का भरी भरकम उद्योग खोल लिया हे चिकित्सकों ने अपनी सारी मान मर्यादाये त्याग दी हें एक मरीज़ जिसे सरकारी अस्पताल ने मरत घोषित कर म्रत्यु प्रमाण पत्र दे दिया जिसे उसके परिजन अंतिम संस्कार की जगह निजी अस्पताल ले गये वहां निजी अस्पताल में इस मुर्दा को तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रखा और हालत यह बने के मुर्दे के दवा गोली लगाने के नाम पर और होस्पिटल खर्च के नाम पर तीन लाख रूपये का बिल म्रत्क के परिजनों को थमा दिया गया तो दोस्तों हे ना आज विश्व ह्रदय दिवस पर यह दिल का मामला हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...