आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 सितंबर 2010

मोहर थाना मामले में झालावाड बंद आज

राजस्थान के मनोहर थाना जिला झालावाड कस्वे में २० सितम्बर को हुए भील और पुलिस संघर्ष के मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने आज झालावाड बंद का आह्वान किया हे जबकि म्होह्र थाना लगातार बंद चल रहा हे , पिछले दिनों वहां एक भील लडकी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा था इसके बाद से मधयप्रदेश सीमा पर के भील वहां योजनाबद्ध तरीके से अख्त्ते हुए और उन्होंने वहां मुस्लिम परिवारों को सूचीबद्ध कर निशाना बनाने की योजना बनाई इसकी भनक जब मुसलमानों को लगी तो एक दिन पहले १९ तारीख को उन्होंने इसकी लिखित सुचना मनोहरथाना के उप जिला मजिस्ट्रेट को देकर भीलों और कट्टर पंथियों द्वारा हमला करने की योजना बनाने के तथ्य देते हुए सुरक्षा की मांग की इस सुचना के बाद भी झालावाड प्रशासन नहीं जागा और नतीजा सभी भिओं ने अवेध हथियार लेकर अवेध समूह बनाया बस्तियों पर जाकर हमले किये अल्पसंख्यकों की दुकाने मकान जलाए फसलें नष्ट कर दिन और जब पुलिस ने बीच बचाव करने का प्रयास क्या तो उस पर भी हमला बोल दिया नतीजन पुलिस को गोली चलाना पढ़ी और वहां तीन लोगों की म़ोत हो गयी , इस मामले में पुलिस दोषी क्त्त्रप्न्थियों को नहीं पकड़े और वहां से मुसलमानों के खिलाफ दर्ज मामलों में कार्यवाही हो बस इसी मांग को लेकर झालावाड में बंद का आयोजन किया गया हे इस मामले में समझाइश से लेकर उत्पातियों के खिलाफ उन्हें नामजद कर कार्यवाही करने दोषी लोगों की धरपकड करने और कट्टर पंथियों के विधिविरुद्ध कार्यों को रोकने में झालावाड प्रशासन लापरवाह रहा हे ऐसे में पुर सुचना होने के बाद भी जब झालावाड प्रशासन सम्भावित कार्यवाही को रोकने में असमर्थ रहा हो तब वहन के किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होना ताज्जुब की बात हे वहां के लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला कर बाज़ार नहीं खुलवाना और दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करना इस सरकार के लियें और भी शर्म की बात हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...