तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 सितंबर 2010
रेगिंग के खिलाफ सख्ती के बाद भी सख्ती से रेगिंग
देश के कोलेजों स्कूलों में सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों और कड़े कानून बनाने के बाद भी स्कुल कोलेजों के प्रबन्धन और इलाके के पुलिस थानाधिकारियों की लापरवाही के चलते रेगिंग की घटनाए लगातार ह रही हे और आज भी कई स्कुल कोलेजों में कई छात्र इस रेगिंग के बहुत से प्रताड़ित होकर डरे सहमें अस्पतालों में भर्ती हं कोटा में भी इसी तरह की घटनाएँ आम हो गयी हें , कोटा के रानपुर स्थित एक कोलेज में कल राहुल नाम के एक लडके के साथ रेगिंग के नाम पर इतना दुर्व्यवहार हुआ के बस वोह आज भी बेहोशी की हालत बडबडा रहा हे , ताज्जुब इस बात पर हे जब रेगिंग के खिलाफ सख्त कानून बन गया हे तो कोलेजों में प्रवेश के वक्त कोलेज प्रशासन आखिर कथित सीनियर लडकों को बुलाकर पाबन्द क्यूँ नहीं करता हे इलाके का थानाधिकारी हर अपने इलाके के कोलेज में जा कर सीनियर लडकों से बात कर उन्हें क्यूँ कानून की जानकारी देकर इसका डर उन्हें बताता हे के रेगिंग कानून का उल्न्न्घन करने पर उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता हे , सरकार स्कुल कोलज प्रशासन और पुलिस और जिला प्रशासन अगर चाहे तो रेगिंग को कोलेजों में मनोवेग्यानिक डर बता कर रोका जा सकता हे लेकिन सम्बन्धित जिलों का प्रशासन कोलेज प्रबन्धन और पुलिस इस मामले में गम्भीर नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)