आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 सितंबर 2010

अमेरिका में धार्मिक पुस्तक का अपमान

अमेरिकी कुछ कट्टर पंथी लोग ११ सितम्बर की बरसी पर वहां कुरान को जला कर विरोध प्रदर्शन करने की तय्यारियों में लगे हें लेकिन अगर किसी भी देश में किसी के भी मजहब को अपमानित करने का डोर चला तो फिर मजहब नाम की चीज़ ही नहीं रह जायेगी शायद उन्हें यह पता नही की उनकी अपनी भी मजहबी किताब हे अगर इस्लामिक देशों ने उनकी बाइबिलें जलाना शुरू कर दी तो फिर जनाब विश्व भर में धर्म युद्ध की स्थति पैदा हो जाएगी सबसे कमजोर देश अमेरिका जो केवल हवाई हमों की गुंडागर्दी करता हे अपने देश के बदमाशों को काबू में कर पाने में अक्षम हे और विष की चोद्राह्त करने निक पढ़ा हे और विश्व हे के अमेरिका को अपना बाप मानकर उसकी हर वाजिब गेर वाजिब बात मानता रहा हे पकिस्तान,इराक और अगानिस्तान खुद हमारा देश इस मामले में अव्वल नम्बर पर हें अगर सभी ने मिल कर अमेरिका की नीतियों का विरोध नहीं क्या तो विश्व स्तर पर अमेरिका नफरत और गृह युद्ध का जहर घोल देगा जिए हर राष्ट्र कमजोर होता जाएगा इसलियें अमेरिका की नफरत फेलाओं, साम्प्रदायिकता,भाषावाद का झगड़ा फेलो और विश्व पर राज कायम करो की निति से विश्व को सावधान रहना पढ़ेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...