वोह और में
घर से साथ निकले
वोह सस्ते किराए में
जयपुर जाने के लियें
डीलक्स प्राइवेट बस में बेठे
बस नई ,खुबसुरत,वातानुकूलित थी
बस किराया मात्र १५० रूपये
में ठहरा जिद्दी हिन्दुस्तानी
सोचा चलो सरकार की कमाई करे जाए
सो प्राइवेट बस छोड़ कर
बस स्टेंड चल दिया
वहां एक टूटी फूटी बस खड़ी थी
नाम राजस्थान परिवहन डीलक्स लिखा था
टिकिट की खिड़की पर जब में गया
तो मुझसे डीलक्स सेवा हे
इसलियें २५० रुए मांगे
मेने सोचा चलो छोड़ो
प्राइवेट में १५० सरकार में २५० हे तो क्या हुआ
हम तो जिद्दी हिंद्स्तानी हें
इसलियें सरकार की कमाई करानी हे
बस चली खटर खटर
खिड़कियाँ दरवाजे हिल रहे थे
ड्राइवर जनाब बस को गड्डों में कूदा रहे थे
स्पीड ब्रेकर हो चाहे हो नाला
बस उस पर सर्कस की तरह उछाल रहे थे
खुदा खुदा करके जब पहुंचे हम जयपुर
तो वोह जनाब मेरी हालत पर मुस्कुरा रहे थे
वोह १५० रूपये में जयपुर पहुंचे
लेकिन पुरे के पुरे फ्रेश थे
में दो घंटे बाद पहुंचा
लेकिन मेरी हालत ऐसी थी
मानो मेरे साथ किसी ने बलात्कार किया हो
सोचा ऐसी की तेसी ऐसे जिद्दी हिन्दुस्तानी की
रोडवेज़ ना सुधरेगी ना इसकी बसें सुधरेंगी
में भी सो रुपुये किराया बचाऊंगा
आराम और ठाठ से वापस प्राइवेट बस में जाऊँगा ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)