बताओं क्यूँ
छाई हे खामोशी
इस खुशनुमा
गुलशन में
कल जहाँ थे
फल खुशबूदार
आज वोह फुल
क्यूँ हे कुम्लाहे हुए
कलियाँ जो थीं खिलने को
वोह क्यूँ हे मुरझाई हुई
भरोसे जिसके छोड़ा था
यह गुलशन मेने
आज कहां हे उसकी मसीहाई
ना खुशबु बचा सके
न बचा सके
फूलों और कलियों को
बताओ केसी हे उनकी
यह बे हयाई ,
आमद की हमारे
अब फिर से
चेह्की हें चिड़ियें
महकी हे खुशबु
खिले हें यह फुल
खिल खिलाई हे कलियाँ
मुस्कुराए हें फुल ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)