
में कितना खुश हूँ
तेरे जाने के बाद
आ ,
जरा आकर तो देख ,
तुने सोचा था
मर जाउगा तेरे बगेर
देख
कितनी तितलियाँ हें
मेरे आगे पीछे
जरा आकर तो देख ,
तेरी ही सदा थी
मेरे दिल और दिमाग में
एक दिन
तू चली गयी तो क्या
मुझ से
सदायें कई और टकराई हें
कितने खुबसुरत
बने हें
पत्थर के बुत
मेरे महबूब
आ जरा
आकर तो देख ,
तू जहां थी
वहीं आज भी हे
नफरत और कडवाहट
तेरे जहन में आज भी हे
शक का
वहम हे
आज भी तेरे जहन में
तू जल रही हे
तू पिघल रही हे
मोम की तरह
में आज भी खुश हूँ
में आज भी मुस्कुराता हूँ
आ देख
जरा आकर तो देख।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
bahut pyaaree kavita...
जवाब देंहटाएंनफरत और कडवाहट
तेरे जहन में आज भी हे
शक का
वहम हे
आज भी तेरे जहन में
तू जल रही हे
तू पिघल रही हे
मोम की तरह
में आज भी खुश हूँ
में आज भी मुस्कुराता हूँ
best lines...