एक सच
आदमी अकेला आता हे
अकेला जाता हे ,
दुसरा सच
दो लोगों के
मिले बगेर
आदमी नहीं आ सकता
तीसरा सच
चार आदमियों
के कंधे के बगेर
कोई आदमी
जा नहीं सकता ।
आप ही बताओ
सच कोनसा सच हे .......?
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
read this
जवाब देंहटाएं