आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 सितंबर 2010

राजस्थान में सरपंचों की पिटाई

राज्य सरकार द्वरा सरपंचों के धिक्रों में की गयी कटोती को बहाल करने और सरपंचों को चोर कहने के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में आज राजस्थान भर के सरपंच जयपुर में अख्टते हुए थे वहां आन्दोलन के दोरान अचानक विवाद हो जाने से सरपंच और पुलिस बल आमने आमने हो गये पुलिस को सरपंच को नियंत्रित करने के लियें पहले आंसू गेस के गोले छोड़ना पढ़े फिर सरपंचों को खदेड़ने के लियें लाठीचार्ज करना पढ़ा पुलिस की इस कार्यवाही में कई सरपंच पकड़े गये तो कई सरपंच घायल हो गये हें । पुलिस की इस कार्यवाही से भाजपा भडक गयी हे और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया , किरोड़ी लाल मीणा मोके पर पहुंच गये हें वहन वार्ता क हल रही हे । इधर कोंग्रेस ने आज अपनी ग़लती मानते हुए पंचायत राज्य मंत्री भरत सिंह को निर्देश दिए भारत सिंह ने सरपंचों से वार्ता और उनकी समस्याओं के निदान तथा मांगो पर चर्चा के लियें एक कमेटी का गठन किया हे और अपना स्पष्टिकर्ण जारी कर कहा हे के सरपंचों को कभी चोर नही खा गया और सरपंचों की सभी मांगों परविचार किया जाएगा लेकिन भ्रस्ताचार न फ़ले इसके लियें जो कारगर कदम उठाये हें उन्हें तो लागू रखना ही पढ़ेगा , जयपुर में सरपंचों के इस बवाल के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिली जाने का कार्यक्रम ओ घंटे लेट कर दिया और वोह भी सरपंचों का इन्तिअर करते रहे। फिलहल जयपुर में सरपंचों ,पुलिस विपक्ष और सरकार के बीच रस्साकशी और वार्ता का डोर चल रहा हे देखते हें क्या नतीजा निकलता हे । लेकिन इतने दिनों से चल रहे सरपंचों के आन्दोलन पर सरकार ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया था अगर संवेदनशीलता की बात करने वाली सरकार इस समस्या पर सरपंचों से पहले से ही बात कर लेती तो हो सकता हे यह घटना नहीं होती कल इस मामले में कोंग्रेस के विधायक रघु शर्मा और भाजपा ने विधानसभा में पंचायत न्त्री को काफी खरी खोटी सुनाई थी तब भी कोंगर्स सरकार और मंत्रियों में अगल नहीं आई। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...