आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 सितंबर 2010

मेरे नटखट कृष्ण कन्हय्या

मेरे प्यारे
सबसे न्यारे
कृष्ण कन्हय्या
सुदामा से दोस्ती दिखा कर
विश्व में तुमने
छोटे बढ़े
उंच नीच का
भेदभाव मिटा कर
दोस्ती का पाठ पढाया हे ।
नदी में निर्वस्त्र नहाने वाली
गोपियों के कपड़े छुपा कर
उन्हें तुमने
भविष्य में
बेशर्मी से बच कर
खुली जगह पर नहाने से
बचने का
संदेश सिखाया हे ।
घर को भूखा रख कर
दूध मक्खन जो बेचते हें दूसरों को
उनके दूध, धी ,दही से भरे मटके फोड़
उन्हें बाहर माल नहीं बेचने
का पाठ पढाया हे
मेरे कृष्ण कान्हा
वोह तुम ही तो हो
जिसने बचाई लाज द्रोपदी की
जिसने दी ताकत सत्य की जीत की लढाई में
केवल पांच पांडवों को जीता कर
योद्धाओं और कोरवों को मार गिरा कर
सत्यमेव जयते का पाठ
इस दुनिया को तुमने पढाया हे
राम राज क्या होता हे
भाई चारा सद्भावना का शासन
केसे होगा कायम
इसका पाठ
भगवत गीता में
तुमने सब को पढाया हे
ऐ मेरे कृष्ण कन्हय्या
प्रलय की सी स्थिति हे मेरे इस देश की
जहां जाओ लुट पाट , मारकाट भ्रष्टाचार हे
माँ बहनों की अस्मत नहीं हे सुरक्षित
भूखे नंगे लोग रोज़ कुचल रहे हें
ऐ मेरे कृष्ण कन्हय्या
जन्म इन हे तुम्हारा
फिर से प्रकट हो कर कुछ दिखाओ ऐसी कृष्ण लीला
के मिले यहाँ
हर हाथ को काम ,हर भूखे को रोटी
भ्रष्टाचार,म्हुक्मरी गरीबी हो खत्म यहा से
फिर से हो कायम यहाँ
भाई चारा सद्भावना का माहोल
पैदा हो अर्जुन युद्धिशिटर यहाँ
ऐ मेरे कृष कन्हय्या आज
हम भी मना रहे हें ज्माश्त्मी
लग रहा हे पुरे विश्व में तेरे जन्म का मेला ।

जन्माष्टमी पर सभी ब्लोगर्स बहनों और भाइयों को तहे दिल से मुबारकबाद।

अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

4 टिप्‍पणियां:

  1. acchi panktiya hai ....
    अख्तर जी , आप का बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस लेख को पढ़ा.
    कृपया हिंदी में लिखने के लिए इस लोंक का प्रयोग करे . अगर आप की टिपण्णी हिंदी में होगी तो अत्तयंत प्रसंता होगी .
    धन्यवाद
    http://www.google.com/transliterate/
    http://oshotheone.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी पंक्तिया है ...
    अख्तर जी , आप का बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस लेख को पढ़ा.
    कृपया हिंदी में लिखने के लिए इस लोंक का प्रयोग करे . अगर आप की टिपण्णी हिंदी में होगी तो अत्तयंत प्रसंता होगी .
    धन्यवाद
    http://www.google.com/transliterate/
    http://oshotheone.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  3. अख्तर भाई, अच्छी रचना और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. कृष्ण का हर साल आना यमुना को तिरोहित करता है, ममता,प्रेम , अन्याय के विरोध की याद दिलाकर सारथि बने रहने का विश्वास देता है

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...