आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2010

खाध्य पदार्थों की कीमतें बढाने वाले पंवार की बोलती बंद

देश में व्यापारियों के हित में और खाध्य पदार्थों का क्रत्रिम अभाव पैदा कर योजनाबद्ध तरीके से खाध्य पदार्थों अनाज,दाल,शक्कर,वगेरा के भाव आसमां की चरम सीमा पर पहुँचा कर मजे करने वाले केन्द्रीय मंत्री शरद पंवार की बोलती सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दी हे । सुप्रीम कोर्ट ने पिछले इनों पंवर को उल्प्टांग बयाँ बाज़ी से बाज़ आने और गोदामों में भरे अनाज को ग़रीबों में मुफ्त बांटने को खा था , इस पर शरद पंवार ने बढ़ी बेशर्मी से कहा था के हम ऐसा पहले से ही कर रहे हें और सुप्रीम कोर्ट की सलाह हम नहीं मानेंगे , शरद पंवार का यह बयान सार्वजनिक रूप से प्रकाशित और प्रसारित भी हुआ था बस सुप्रीम कोर्ट इसी से पंवार से खफा हो गयी और उसने एडिशनल सोलिसिटर को बुलाकर पंवार तक संदेश पहुंचवाया के इस तरह की बयानबाजी ना करें गरीबों को अनाज मुफ्त देने और गोदामों में अनाज को सड़ने से बचन के मामले में जो दिशा निर्देश दिए गये हें उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश नहीं आदेश माने और इसकी पालना करें कल जब यह मामला लोकसभा में उठाया गया तो पंवार की बोलती बंद हो गयी और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पढ़ कर ही कोई बयान देने के बात कहकर अपना पीछा छुडाया लेकिन यह सच हे के सुप्रीम कोर्ट ने पंवार की इस बेशर्मी को गम्भीरता से लेकर जो लताड़ पिलाई हे उससे पंवर की बोलती बंद हो गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

3 टिप्‍पणियां:

  1. देखते है कितना अमल होता है ....
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. Inke sharm ke bare men kya kahen !!!!!!

    Aap mere blog par aaye. Aapko rachana pasand aaee. Tippani ka shukriya.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत मोटी चर्बी होती है... लताड़ मार का असर नहीं होता.

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...