आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अगस्त 2010

तालेडा बूंदी नदी और १५ सिसकती जानें

कोटा संभाग के बूंदी जिले के तालेडा कस्बे में नदी में अचानक उफान आ जाने से नदी के बीचो बीच बने मन्दिर पर दर्शन करने गये १५ लोगों की जान आफत में आ गयी वहां श्रद्धालु पहले तो खूब आराम से रास्ते चलकर गये लेकिन थोड़ी देर में जेसे ही पानी का बहाव बढा तो मन्दिर के छाओं तरफ पानी ही पाने हो गया और चारों तरफ समुन्द्र की तरह ल्ह्र्हाता पानी देख कर यह लोग सकते में आ गये आखिर खबर मीडिया के पास पहुची और फिर खबर जिला प्रशासन के पास पहुंची इस मामले में बूंदी प्रशासन आपदा राहत कार्यों में सुस्त नजर आया और पानी कम करने का इन्तिज़ार करता रहा इस बीच में यदि मन्दिर का भवन क्ष्तिक्र्स्त हो जाता तो वहां फंसे लोगों की जान जा सकती थी पुलिस को वहां आपदा राहत के तहत मोटर बोट, नावें और हेइकोप्त्र की तत्काल व्यवस्था कर उनकी जान बचाना चाहिए थी लेकिन केवल भाग्य भरोसे उन्हें छोड़ देना पशासन के लियें अच्छी बात नहीं रही वोह तो इश्वर ने १५ लोगों और उनके परिजनों की सुन ली जो कुछ देर बाद पाने कम हुआ और वोह लोग सुरक्षित निकल आये वरना इन सभी लोगों को तो मोत नजदीक से दिख रही थी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...