आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अगस्त 2010

भोपाल जेसे सागर के लियें कोटा की टीम अहमदाबाद रवाना

दोस्तों एक अजीब खबर हे कोटा में एक किशोर सागर हे जिसे सा करने के लियें १९७५ से आज तक कई हजार अर्ब रूपये खर्च हो चुके हें लेकिन बेचारा किशोर आगर कुमुदनी और गंदगी से पहले जेसा ही भरा हे , अब इस बार नगर विकास न्यास ने शहर के बीचोंबीच बने इस किशोर सागर की सुध ली हे और इसके बीच में बने जग मन्दिर का लुत्फ़ भी जनता तक पहुँचाने की कोशिश करना शुरू की हे कोटा के सारे अधिकारियों ने एक साथ मिलकर यह निर्णय लिया की किशोरसागर को भोपाल के टाल की तरह सुंदर बनाया जाएगा जब यह प्रस्ताव पास हुआ तो यह भी तय किया गया के भोपाल की तरह किशोर सागर को केसे बनाएं इसके लियें कुछ अधिकारी इस का अध्ययन करेंगे , लेकिन दोस्तों मजेदार बात यह हे के भोपाल जेसा ताल किशोर सागर को बनाने के लियें कोटा के अधिकारी भोपाल नहीं गये हें कोटा के अधिकारी भोपाल जेसे ताल को बनाने के लियें भोपाल नहीं गये वोह तो सरकारी खर्च पर केवल अहमदाबाद गये हें हे ना मजेदार बात भोपाल की जानकारी लेने के लियें कोटा के अधिकारी भोपाल नहीं अहमदाबाद जाकर जानकारी लेंगे इसके पहले भी निगम के अधिकारी कोटा की सुरत बदलने सुरत गये थे कुल मिला कर योजना कही की भी हो कोटा के अधिकारियों को गुजरात से प्यार हो गया हे इसीलियें वोह बार बार किसी न किसी बहाने गुजरात जा रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...