तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
04 अगस्त 2010
सास के इलाज के लियें रूपये मांगे तो रुपयों के साथ जल गयी
राजस्थान में एक बहु जो जयपुर में रहती थीं उस सुमन कंवर से पति किशोर सिंह ने सास के इलाज के लियें पांच सो रूपये क्या मांग लिए पुरे परिवार पर आफत आ गयी ,कल जब किशोर सिंह ने अपनी पत्नी सुमन कंवर से मान के इलाज के लियें रूपये मांगे तो बात बात में बात इतनी बढ़ गयी के बहु सुमन कंवर ने सम्पत्ति के कागजात जो उसके खुद के नाम थे और करीब पांच लाख रूपये नकद बिस्तर पर बिछाए और उस पर लेट कर खुद के आग लगा ली सूरज कंवर की रुप्येओं के साथ आत्म डाह का यह अनूठा मामला देख कर पुलिस और आम जनता भोचक्की हे फिलहाल जयपुर पुलिस ने इस अनूठे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हे लेकिन इस अजीब आत्मदाह के पीछे क्या सच हे इस मामले में पुलिस क्या कुछ कर पाती हे यह तो वक्त ही बताएगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)