तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 अगस्त 2010
कोटा में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी लगातार गोलीबारी
देश भर में उद्ध्योग,शिक्षा,अपराध में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले कोटा जिले में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी आये दिन लुट,मारपीट गोलीबारी की घटनाओं से शहर दुखी हे कोटा पुलिस अपराध नियन्त्रण मामले में उससे जो भी बन पढ़ रहा हे वोह सभी सख्त कार्यवाहियां.नाकेब्न्दियाँ,अपराध पूर्व निरिक्षण और अपराधियों को पूर्व निगरानी में रख कर उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करने में भी पुलिस पीछे नही हे लेकिन इन सब के बाद भी कोटा में नियमित प्रतिदिन फायरिंग,लुट,ठगी,बलात्कार,अंधी गुत्थी वाली हत्याएं, चेन स्नेचिंग की घटनाएँ आम बात हे , कोटा पुलिस अब आर्म्स एक्ट का टास्क अभियान यानी आर्गेट अभियान चला रही हे , कोटा के इन अपराधों से अब तो जनता दुखी हो चली हे जानकारों का कहना हे के कोटा में जब भी पुलिस की निगरानी टार्गेट मुकदमों पर रही हे और टास्क चला कर कार्यवाही हुई हे तब तब पुलिस अपराध नियन्त्रण में नाकाम रही हे होता यह हे के पुलिस नामजद आरोपियों को निगरानी में रखती हे और दुसरे नये कुकुर मुत्ते अपराधियों से वोह गाफिल हो जाते हें नतीजा यह होता हे के नये लोग अपराध कर निकल जाते हें ओ पुलिस लकीर पिट्टी रहती हे जानकारों का कहना हे के कोटा में पुलिस पुराने अपराधियों को घर से उठा कर उन्हें पाबन्द करवाने या मुकदमों एन फंसा कर जेल भेजने की मशक्कत से बाज़ आ जाए तो उनका पूरा ह्यां अपने इलाके की बीट प्रणाली पर होगा और नतीजा बाहर से आने जाने वाले छोटे ओते या फिर नये अपराधियों के बारे में पुलिस को अपराध पूर्व जानकारी मिलने में आसानी रहेगी क्यूंकि कोटा में इन दिनों मुखबिर सिस्टम गडबडा गया हे टार्गेट के नाम पर एक दुसरे के मुखबिरों को ही गिरफ्तार किया जा रहा हे नतीजन मुखबिर भी अब पुलिस से नाराज़ होर सूचनाएं पुलिस अधिकारियों को देने से कतरा रहे हें और अपराध निरंतर बढ़ रहे हें इसीलियें लोगों का कहना हे के पुलिस या तो कोटा में बढ़ रहे अपराध और नियन्त्रण प्रणाली मामले में सर्वे करा कर रिसर्च करवाए और फिर इस रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करे तब कहीं जाकर यह मामला शांत हो सकेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)