तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अगस्त 2010
बिल्डर्स पर सरकार का शिकंजा
देश में सरकारी और गेर सरकारी क्रषि भूमि पर बिल्डिंग बेचने वाले बिल्डर्स के खिलाफ अब केंद्र ने कड़ा रुख किया हे और इसे रोकने के लियें सरकार ने कानून बनाने की पहल की हे, सरकार ने बिल्डर्स को पाबन्द करने के लियें प्रस्तावित कानून मन बिना विधिक मान्यता कोलोनी बनाकर बेचने पर पाबंदी लगा दी हे साथ ही उल्न्न्घन पर बिल्डर्स को तिन साल तक के कारावास से दंडित करने का प्रावधान रखा गया हे , विदित रहे के देश में इन दिनों बिल्डर्स जनता को ठगने के लियें विधि विरुद्ध मकान बना कर सस्ते दामों में बेचकर ठग रहे हे , सरकार की इस कार्यवाही से चाहे पिल्द्र्स पर पाबंदी लगे लेकिन देश में गरीबों के मकान का सपना फिर कभी पूरा नहीं हो सकेगा क्यूंकि सरकार ने इस मामले में आज तक को वेक्लिक योजना तय्यार नहीं की हे और बिल्डर्स पर सख्ती से नियमों की पालना के नाम पर जब उनसे अवेध चोथ वसूली भी होगी तो ज़ाहिर हे मकान महंगे हो जायेंगे और फिर गरीब की मकान खरीद्दते वक्त कमर ही टूट जायेगी , सरकार को इस मामले में भी निति बनाने की जरूरत हे ताकि गरीबों को उना हक भी मिल सके । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)